नई दिल्ली:रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम की टीम ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान यूपी का मेरठ निवासी सुमित बरार के रूप में हुई है. यह हत्या के मामले में वांछित था. दरअसल रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को सड़क और जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने व उन पर नाकेल कसने का जिमा सौंपा गया था.
इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खूंखार अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह रोहिणी इलाके में मौजूद है. गुप्त सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया और रोहिणी इलाके में जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा. आगे की जांच के दौरान टीम ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.