नई दिल्ली :वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए सभी थाने को डीसीपी ने नाइट पेट्रोलिंग की हिदायत दे रखी है. इसी नाइट पेट्रोलिंग के दौरान तिलक विहार चौकी पुलिस ने एक शातिर और खतरनाक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर वाहन चोरी के साथ कई झपटमारी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. इसके पास से चोरी की दो स्कूटी, दो मोटरसाइकिल और एक बटन वाला चाकू भी बरामद हुआ है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए इस शातिर और खतरनाक अपराधी का नाम विशाल राणा उर्फ हनी है, जो कि श्याम नगर इलाके का रहने वाला है. इस पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. मिली जानकारी के अनुसार तिलक नगर डिवीजन के एसीपी एस एस राठी के निर्देशन में और एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत्व में इलाके में नाइट पेट्रोलिंग की जा रही थी, तभी यह शातिर बदमाश स्कूटी पर आया. इसकी पहचान के बाद मौजूद पुलिस वालों ने पीछा कर इसे पकड़ लिया. जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया. साथ ही स्कूटी की जांच की गई तो वह तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली, जिसकी एफआईआर भी की जा चुकी थी.