नई दिल्ली:राजधानी में लोगों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला है. बुधवार को अवंतिका मार्केट में स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. स्थानीय लोगों ने आप विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए अवंतिका मार्केट की मुख्य सड़क को ही बंद कर दिया. दरअसल स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सीवर की पाइपलाइन टूट जाने के कारण गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.
लोगों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जो कई बीमारियों का कारण बन रही है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आमजन के इस विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया, जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस समस्या को लेकर लोगों ने कई बार विधायक को अवगत कराया, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखते मौके पर एसएचओ और एसीपी भी पहुंचे, जिसके बाद लोगों ने बड़ी मिन्नतों के बाद जाम खोला.