नई दिल्ली: शुक्रवार 14 अप्रैल को राष्ट्र निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती है. इस अवसर पर पूरे देश भर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक में लोग देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. लोगो का कहना है कि बाबासाहेब अंबेडकर ने समाज के उत्थान के लिए जो काम किए आज उनसे सीख लेने की हर व्यक्ति को जरूरत है.
महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा ओर चंडीगढ इलाकों से डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक देखने के लिए आए लोगों ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अपने आप में बहुत बड़ा नाम है, जिन्होंने राष्ट्र के निर्माण के लिए काम किए है. वह उस समय के शिक्षित व्यक्ति हैं जब लोगों को पढ़ाई का मतलब नहीं पता था. खासकर समाज के दबे कुचले शोषित वर्ग को पढ़ने लिखने की अनुमति नहीं थी. आज उन्हीं से सीख लेकर देश का हर व्यक्ति उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रहा है और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दे रहा है. वहीं एक शिक्षक धीरेंद्र शरण ने बताया कि वह यूपी के बुलंदशहर से आए हैं, पेशे से शिक्षक है अपने साथ छात्रों को लाए हैं, ताकि छात्र भी बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन में बानी कठिनाइयों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं और बाबासाहेब अंबेडकर के मूल्यों और उनके सिद्धांतों पर चलते हुए मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें.
इसे भी पढ़ें:केजरीवाल और सिसोदिया से इतनी ही नफरत है, तो एक मंच पर गोली मरवा दें PM: संजय सिंह