नई दिल्ली: नरेला विधानसभा के बस शेल्टर की हालत बहुत ही खराब है. कई बस शेल्टर दिल्ली देहात के इलाकों में जर्जर हालत में टूटे पड़े हैं. जिनके नीचे यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर बस का इंतजार करते हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि दिल्ली देहात के लोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. एक ओर तो दिल्ली के शहरी इलाकों में सुंदर और आधुनिक बस शेल्टर लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए हैं.
नरेला: टूटे बस शेल्टरों से परेशान लोग, सरकार पर अनदेखी का आरोप
दिल्ली के देहात इलाकों में बने बस शेल्टरों की हालत बहुत ही खराब है. दिल्ली की सत्ता संभालते ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को विश्वस्तरीय दिल्ली बनाने का वादा जनता से किया था. अब दिल्ली में दोबारा विधानसभा चुनाव होने है लेकिन देहात के इलाकों में बने बस शेल्टरों की हालत नहीं सुधरी.
टूटे बस शेल्टरों से परेशान लोग
वहीं देहात के इलाकों में टूटे हुए जर्जर बस शेल्टर आज भी पड़े हुए हैं. जिन्हें पूर्व की सरकारों ने करीब 10 से 15 साल पहले बनाया था.