नई दिल्ली: अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से इलाके में गश्त कर रहे अमन विहार थाना पुलिस के पैट्रोलिंग स्टाफ ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद किया है. आरोपी की पहचान रणहोला निवासी सौरव शर्मा के रूप में हुई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की पैट्रोलिंग ड्यूटी को बढ़ाया गया. इसी कड़ी में अमन विहार थाना इलाके में पुलिस टीम गश्त कर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए थी. गश्त के दौरान जब पुलिस टीम रोहिणी सेक्टर 21 के बांस वाला पार्क पहुंची, इस दौरान सड़क पर एक संदिग्ध को बाइक पर आते देखा. पुलिस टीम ने जब उससे गाड़ी के कागज मांगे तो जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने जिपनेट पर चेक किया तो बाइक करोल बाग थाना इलाके से चोरी की पाई. पुलिस ने शख्स को तुरंत धर दबोचा, जिसकी पहचान सौरव शर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर एक और चोरी की बाइक बरामद हुई.
ये भी पढ़ें:सत्येंद्र जैन का एक और CCTV फुटेज आया सामने, बीजेपी ने उठाए सवाल