दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमन विहार पुलिस के पैट्रोलिंग स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार - विजय विहार थाना पुलिस

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की पैट्रोलिंग ड्यूटी को बढ़ाया गया. इसी कड़ी में अमन विहार थाना इलाके में पुलिस टीम गश्त कर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए थी. गश्त के दौरान जब पुलिस टीम रोहिणी सेक्टर 21 के बांस वाला पार्क पहुंची, इस दौरान सड़क पर एक संदिग्ध को बाइक पर आते देखा. पुलिस टीम ने जब उससे गाड़ी के कागज मांगे तो जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने जिपनेट पर चेक किया तो बाइक करोल बाग थाना इलाके से चोरी की पाई. पुलिस ने शख्स को तुरंत धर दबोचा

ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से इलाके में गश्त कर रहे अमन विहार थाना पुलिस के पैट्रोलिंग स्टाफ ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद किया है. आरोपी की पहचान रणहोला निवासी सौरव शर्मा के रूप में हुई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की पैट्रोलिंग ड्यूटी को बढ़ाया गया. इसी कड़ी में अमन विहार थाना इलाके में पुलिस टीम गश्त कर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए थी. गश्त के दौरान जब पुलिस टीम रोहिणी सेक्टर 21 के बांस वाला पार्क पहुंची, इस दौरान सड़क पर एक संदिग्ध को बाइक पर आते देखा. पुलिस टीम ने जब उससे गाड़ी के कागज मांगे तो जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने जिपनेट पर चेक किया तो बाइक करोल बाग थाना इलाके से चोरी की पाई. पुलिस ने शख्स को तुरंत धर दबोचा, जिसकी पहचान सौरव शर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर एक और चोरी की बाइक बरामद हुई.

ये भी पढ़ें:सत्येंद्र जैन का एक और CCTV फुटेज आया सामने, बीजेपी ने उठाए सवाल

जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक दोनों बाइक अलग अलग थाना इलाके से चोरी की पाई गई. डीसीपी के मुताबिक आरोपी पहले भी तीन मामलों में शामिल रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

चार जुआरी गिरफ्तार

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 8800 रुपए नकद, सट्टा पर्ची, कार्बन पेपर और नोट पैड भी बरामद किया है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विजय विहार पुलिस को इलाके में जुआ रैकेट चलने की एक गुप्त सूचना मिली. पुलिस टीम ने जब इलाके में छापेमारी की तो वहां पर कुछ लोग जुआ खेलते पाए गए. टीम ने मौके से चार लोगों को धर दबोचा, जिनकी पहचान धर्मेंद्र, सुमित कोली, कृष्ण और कपिल शर्मा के रूप में हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details