नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में महिला के लिव-इन पार्टनर द्वारा उसकी ही नाबालिग बेटी से रेप का मामला सामने आया है. उत्तरी दिल्ली से रिपोर्ट की गई घिनौनी घटना का विवरण साझा करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 14 जनवरी को 29 वर्षीय अंकित यादव के खिलाफ बुराड़ी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376 और 506 और 6 पॉक्सो अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया की बुराड़ी थाना में एक महिला ने सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ उसके ही लिव-इन पार्टनर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को महिला ने पूछताछ में बताया की आरोपी का नाम अंकित यादव है, जो लोनी इलाके का रहने वाला है. आरोपी उसके साथ पिछले आठ साल से रिलेशन में रहा रहा था. इस ररिश्ते से उसक एक बेटा भी है. महिला के पहली शादी से तीन बच्चे है.