नई दिल्ली: दिल्ली के शकुरपुर (Shakurpur) निवासी पूर्णचंद आज इतने खुश हैं कि वह इसका बयान तक नहीं कर पा रहे हैं. उनका खोया हुआ बच्चा (जिसके वापस लौटने की उम्मीद भी ना हो) इनको मिल गया है. दरअसल शकुरपुर निवासी पूर्णचंद का 16 वर्षीय बेटा मोन्टी करीब दो वर्ष पहले घूमते-घूमते घर से लापता हो गया था.
नहीं मिला था कोई सुराग
परिवार ने घर के आस-पास बच्चे को खूब ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला. परिवार ने आखिरकार पुलिस को इस घटना से अवगत कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को जगह जगह तलाश किया लेकिन बच्चे का कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला.
फरिश्ता बनकर आई बचपन बचाओ आंदोलन की टीम
गौरतलब है कि मोन्टी मानसिक तौर पर दिव्यांग है. परिवार की मानें तो वह अक्सर ही खेलते हुए इधर-उधर गायब हो जाता था. लेकिन इस बार वह ऐसा गायब हुआ कि ट्रेन पकड़कर केरल पहुंच गया. परिजनों की मानें तो पिछले दो साल से लगातार तलाशने पर भी वह नहीं मिला तो परिवार ने उसके वापसी की उम्मीद ही खो दी थी. इस बीच बचपन बचाओ आंदोलन की टीम एक फरिश्ते की तरह उनके पास आई. जगह-जगह तलाशने के बाद केरल के एक गांव में बच्चे का पता चला.
ये भी पढ़ें-MILAP: ग्रेटर कैलाश पुलिस ने लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंपा