नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र के जे ब्लॉक में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कई खुलासे हुए. दरअसल इस मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक महिला पिछले कुछ सालों से अपने पति से अलग होकर शिवा शर्मा नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही थी.
कुछ दिन पहले ही महिला अपने दो बच्चों के साथ मंगोलपुरी के जे ब्लॉक स्थित इसी मकान के टॉप फ्लोर में किराए पर रहने के लिए आई थी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आशंका लगाई जा रही है कि महिला की हत्या उसके साथ लिव इन में रह रहे शिवा शर्मा ने की है, क्योंकि वारदात के बाद से वह फरार है.
यह भी पढ़ेंः-मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप