नई दिल्ली: आज एनडीए के दूसरे चरण का 1 साल पूरा हुआ है. जिसके बाद दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी मुखर्जी नगर इलाके में जनता के बीच पहुंचे. उनके साथ करावल नगर से विधायक व उत्तरी पूर्वी जिला भाजपा अध्यक्ष अजय महावर, स्थानीय निगम पार्षद पूजा मदान के साथ कई भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मुखर्जी नगर इलाके में डोर टू डोर कैंपेन किया और लोगों से मुलाकात की.
पहले सत्तर हजार करोड़ का दे हिसाब
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी व दिल्ली करावल नगर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय महावर ने केजरीवाल सरकार को नाकाम बताया. साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान दिल्ली पर खर्च कर किए गए सत्तर हजार करोड़ रुपये का हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो केजरीवाल अपने काम का बखान करते घूम रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली से मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं. दिल्ली में पूरी तरह से केजरीवाल सरकार को नकारा साबित करते हुए कहा कि खैरात बांटने से कुछ नहीं होता, जनता काम मांगती है और केजरीवाल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए केंद्र सरकार से पैसा मांग रहे हैं. पहले 70,000 करोड़ रुपये का हिसाब दे, उसके बाद केंद्र खुद-ब-खुद केजरीवाल को पैसा देगी.