नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में 32 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का नाम जुनैद है. मृतक का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. हमलावर जुनैद को गोली मारकर मौके से फरार है. वो जहांगीरपुरी इलाके का घोषित बैड कैरेक्टर(बी सी) है. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
युवक की गोली मारकर हत्या
गुरुवार शाम के वक्त जुनैद जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में मौजूद था. तभी अचानक अज्ञात हमलावर आए और जुनैद पर गोलियां चला दी. गोलियां लगने से जुनैद की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर कौन थे, किस वाहन पर आए थे. ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. क्योंकि पुलिस को अभी तक कोई गोली चलाते हुए देखने वाला चश्मदीद नहीं मिला है.
लॉकडाउन के दौरान हुआ हमला
घटना उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना एरिया में हुई है. जुनैद का भी क्रिमिनल रिकॉर्ड है. जुनैद जहांगीरपुरी थाना एरिया का घोषित बैड कैरेक्टर है. ये हमला लॉकडाउन के दौरान हुआ है. जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं कि लॉकडाउन के बीच कैसे हथियारबंद बदमाश खुले में घूम रहे हैं. फिलहाल महिंद्रा थाना पार्क पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.