नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र के जे ब्लॉक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में महिला का शव मिला. घटना की जानकारी उसी बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे परिवार को लगी, तो उन्होने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की और आस पास के लोगों से पूछताछ की.
मृतक महिला की पहचान ज्योति उर्फ सोनिया के रूप में हुई, जिसकी उम्र तकरीबन 25 साल बताई जा रही है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के संजय गांधी हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवा दिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार आशंका लगाई जा रही है कि महिला की हत्या उसके ही पति ने की है, जिसके बाद से ही वह फरार है.
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही महिला अपने पति सुनील और दो बच्चों के साथ मंगोलपुरी के जे ब्लॉक स्थित इसी मकान के टॉप फ्लोर में किराए पर रहने के लिए आयी थी. इस परिवार के बारे में अभी आस-पास के लोगों को भी कोई खास जानकारी नहीं है.