नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने की पुलिस टीम ने क्लस्टर बस चलाने वाले एक ऐसे ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जो एक दो नहीं 4 बड़े एक्सीडेंट कर चुका है. आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ नागराज के रूप में हुई है. पुलिस ने इसे लगभग 200 सीसीटीवी की जांच, 350 से ज्यादा बस ड्राइवर, कंडक्टर, बस यात्री, रेहड़ी पटरी वालों से पूछताछ और फिर 753 रूट नंबर की 30 बसों की गहन जांच के बाद जीपीएस लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया.
30 बसों की गहन जांच के बाद पुलिस के हाथ लगा 4 एक्सीडेंट में शामिल ड्राइवर 113 घंटे के बाद हुई गिरफ्तारी
डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार, एसीपी उमाशंकर की देखरेख में एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, एएसआई राकेश, कांस्टेबल सचिन आदि की टीम ने इस खूनी ड्राइवर को 113 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. सबसे लास्ट एक्सीडेंट इसने 1 अक्टूबर की रात को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास किया था. और डार्क स्पॉट का फायदा उठाकर बस सहित मौके से फरार हो गया था. पुलिस को रात 11 बजे के बाद एक्सीडेंट में 33 साल के शख्स की मौत की सूचना मिली थी.
इस तरह पुलिस आरोपी तक पहुंची
डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई, जो दिल्ली के मौजपुर का रहने वाला था. लगभग 200 सीसीटीवी की जांच के बाद भी सुराग हाथ नहीं लगा. फिर बस स्टैंड, आसपास रेहड़ी-पटरी वाले, वहां से गुजरने वाले, बस ड्राइवर, कंडक्टर आदि करीब 350 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद यह पता लगा की 753 रूट की बस से एक्सीडेंट हुआ है. उसके बाद उस रूट की लगभग 30 बसों को चेक किया गया. जब जीपीएस लोकेशन चेक किया गया तो एक बस का रूट रोंग साइड में दिखाया. पुलिस ने जब उस बस का पता लगाया, तो जानकारी मिली कि उस बस का मायापुरी में एक्सीडेंट हो चुका है. ट्रक से बस की टक्कर हुई थी. जब ड्राइवर से पूछताछ हुई, तो पता चला वह उस रात शराब के नशे में था. आगे की पूछताछ के बाद ड्राइवर प्रदीप उर्फ नागराज को गिरफ्तार कर लिया गया.
मर्डर, हत्या के प्रयास और डकैती में भी शामिल
ड्राइवर से पूछताछ के बाद पुलिस को यह भी पता चला कि कश्मीरी गेट में एक्सीडेंट के बाद उसने देर रात मायापुरी इलाके में भी एक ट्रक को टक्कर मारी थी. जिसमे कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे जमानत मिल गई थी. पुलिस के अनुसार, जब आगे की पूछताछ हुई तो पता चला की उसपर पहले से 3 गंभीर एक्सीडेंट सहित 10 मामले आधा दर्जन थानों में चल रहे हैं. जिसमे मर्डर, हत्या के प्रयास और डकैती के मामले भी शामिल हैं. यह नजफगढ़ के ईसापुर का रहने वाला है. दिचाऊं डिपो से क्लस्टर बस को सड़क पर चलाता है.