नई दिल्ली: देशभर में करवा चौथ की तैयारियां और उत्साह जोरों पर है. करवा चौथ के त्यौहार के अवसर पर दिल्ली के बख्तावरपुर में सामूहिक रूप से मेहंदी उत्सव नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें करीब 1500 महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगवाई. साथ ही कार्यक्रम में आस-पास के गांव से मेहंदी लगाने आई लड़कियों को आयोजन करने वाली संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया. साथ ही संस्था ने कार्यक्रम में लकी ड्रा का भी आयोजन किया.
संस्था ने किया मेहंदी उत्सव का आयोजन
नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड से निगम पार्षद और नरेला जोन के चेयरमैन सुनीत चौहान पालनहार नाम से एक संस्था चलाते हैं. संस्था के माध्यम से बख्तावर पुर वार्ड में करवा चौथ के त्योहार के अवसर पर मेहंदी लगाने का कार्यक्रम किया गया. बख्तावरपुर के पुराने शिव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ. संस्था की ओर से कार्यक्रम में खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था की ओर से बिल्कुल फ्री किया गया.