दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करवा चौथ के मौके पर महिलाओं के लिए मेहंदी उत्सव का आयोजन - निगम पार्षद सुनीत चौहान

करवा चौथ त्योहार के मौके पर नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड में पालनहार नाम की एक संस्था ने मेहंदी उत्सव नाम से कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में महिलाओं को फ्री में मेहंदी लगाई गई. साथ ही अच्छी मेहंदी लगाने वालों को सम्मानित किया गया.

करवा चौथ मेहंदी उत्सव

By

Published : Oct 17, 2019, 7:50 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में करवा चौथ की तैयारियां और उत्साह जोरों पर है. करवा चौथ के त्यौहार के अवसर पर दिल्ली के बख्तावरपुर में सामूहिक रूप से मेहंदी उत्सव नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें करीब 1500 महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगवाई. साथ ही कार्यक्रम में आस-पास के गांव से मेहंदी लगाने आई लड़कियों को आयोजन करने वाली संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया. साथ ही संस्था ने कार्यक्रम में लकी ड्रा का भी आयोजन किया.

महिलाओं के लिए मेहंदी उत्सव का आयोजन

संस्था ने किया मेहंदी उत्सव का आयोजन
नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड से निगम पार्षद और नरेला जोन के चेयरमैन सुनीत चौहान पालनहार नाम से एक संस्था चलाते हैं. संस्था के माध्यम से बख्तावर पुर वार्ड में करवा चौथ के त्योहार के अवसर पर मेहंदी लगाने का कार्यक्रम किया गया. बख्तावरपुर के पुराने शिव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ. संस्था की ओर से कार्यक्रम में खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था की ओर से बिल्कुल फ्री किया गया.

कार्यक्रम में लकी ड्रा का आयोजन
बख्तावरपुर वार्ड की महिलाओं की ओर से ड्रा का आयोजन कराया गया. कार्यक्रम के बाद लकी ड्रा निकाला गया, इनाम के रूप में एलईडी टीवी और कई तरह की वाशिंग मशीन थे. ड्रा का खर्च पालनहार संस्था ने ही उठाया.

निगम के कई अधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल
कार्यक्रम में एमसीडी कमिश्नर वर्षा जोशी, नरेला जोन के डीसी मिलिंद महादेव दुम्बर, पूर्व सांसद और अन्य कई दिल्ली नगर निगम के पदाधिकारी और निगम पार्षद शामिल हुए. मेहंदी लगवाने आई महिलाओं ने अपने निगम पार्षद और संस्था के चेयरमैन का धन्यवाद किया. कार्यक्रम के दौरान मेहंदी लगवाने आई महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया.

Last Updated : Oct 17, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details