नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा के इंदिरा एन्क्लेव में जेएसएम एनजीओ लॉकडाउन के समय से ही जरूरतमंदों की मदद कर रही है. एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सारस्वत का कहना है कि आज 80 दिव्यांगों को कंबल बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 200 दिव्यांग और विधवा महिलाओं को पहले ही कंंबल बांटे जा चुके हैं. साथ ही 220 कंबल और बांटना बाकी है.
दिव्यांगों व जरूरतमंद को बांटे कंबल सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल
दीपक सारस्वत ने कहा कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. संस्था के सभी पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों की भलाई का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक कोविड-19 खत्म नहीं हो जाता, तब तक निरंतर पब्लिक की सेवा में लगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट 500 कंबल बांटने का है, जिसमें 280 कंबल बांटे जा चुके हैं.
दीपक सारस्वत ने कहा किराड़ी विधानसभा में कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिल्कुल लाचार हैं. बच्चों की फीस तक नहीं भर पा रहे हैं. यहां तक की दो वक्त का खाना भी टाइम से नहीं मिल पा रहा. इसलिए जेएसएम एनजीओ ने निर्णय लिया है कि ऐसे लोगों की मदद की जाए.