दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत 900 तीर्थयात्रियों का जत्था उज्जैन रवाना - Journey from Burari to Mahakaleshwar Temple

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत बुराड़ी से एक 900 तीर्थयात्रियों का जत्था रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुआ. इस यात्रा में पूरी तरह से तीर्थयात्रियों का ध्यान रखा जाएगा.

तीर्थयात्रियों का जत्था उज्जैन रवाना ETV BHARAT

By

Published : Sep 29, 2019, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत बुराड़ी से यात्रियों का जत्था मध्य प्रदेश के उज्जैन की यात्रा के लिए रवाना हुआ है. जत्थे को बुराड़ी विधायक संजीव झा ने रवाना किया. तीर्थयात्रा योजना के तहत उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के लिए बुराड़ी से जा रही यात्रा 4 दिन की होगी. इस यात्रा में कुल 900 यात्री जा रहे हैं.

900 तीर्थयात्रियों का जत्था उज्जैन रवाना

महिला यात्रियों के लिए मौका
इस यात्रा में ज्यादातर वो महिलाएं जा रही हैं जो घरेलू, कामकाजी महिलाएं और बुजुर्ग महिलाएं जो अब तक यात्रा पर नहीं गई. जिन्हें अपने परिवार की ओर से यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ.

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुराड़ी से एक 900 तीर्थयात्रियों का जत्था रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुआ. ये 4 दिन की यात्रा है जो बुराड़ी से चलकर उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर तक जाएगी. इस यात्रा के दौरान यात्रियों को पूरी तरह से मेडिकल सुविधाएं, बुजुर्ग देखभाल के लिए डॉक्टर की टीम, सुपरविजन के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और बुजुर्गों के अटेंडेंट भी जा रहे हैं.

व्रत के खाने की विशेष व्यवस्था
पहले नवरात्रे के इस अवसर पर बुराड़ी इलाके से महाकालेश्वर के लिए यात्रा जा रही है. जिन तीर्थयात्रियों के लिए आज पहला व्रत है उनके लिए व्रत के खाने की विशेष व्यवस्था भी की गई है. इस यात्रा में पूरी तरह से तीर्थयात्रियों का ध्यान रखा जाएगा और उन्हें मिलने वाली भौतिक सुख सुविधाओं का भी ध्यान मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की ओर से रखा जाएगा.

यात्रियों के जत्थे जाते रहेंगे
जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तीर्थ यात्रा योजना का लाभ बुजुर्गों को देना शुरू किया है. बुजुर्ग पूरी तरह से इस यात्रा का लाभ उठा रहे हैं. बुराड़ी से जाने वाला यह दसवां यात्रियों का जत्था है. आने वाले हर सप्ताह में तीर्थ स्थानों पर जैसे ज्योतिर्लिंग धार्मिक स्थल और धामों पर यात्रियों के जत्थे जाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details