दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी फाटक: दावों के बीच आजतक नहीं बना अंडरपास, लगा रहता है घंटों जाम

दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में जाम एक बड़ी समस्यी है. जिसको लेकर सभी नेताओं ने किराड़ी फाटक के पास अंडरपास बनाने के बड़े-बड़े दावे किये, लेकिन आज तक कोई अंडरपास नहीं बन पाया, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Underpass not built at Kirari gate, jam for hours
किराड़ी फाटक पर नहीं बना अंडरपास, घंटों लगा रहा जाम

By

Published : Jun 1, 2020, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में जाम एक बड़ी समस्यी है. जिसको लेकर सभी नेताओं ने किराड़ी फाटक के पास अंडरपास बनाने के बड़े-बड़े दावे किये, लेकिन आज तक कोई अंडरपास नहीं बन पाया, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

किराड़ी फाटक पर नहीं बना अंडरपास, घंटों लगा रहा जाम

किराड़ी विधानसभा में जाम की समस्या से लोग हमेशा परेशान रहते हैं. जिसको लेकर किराड़ी आरडब्लूए और कई पार्षदों समेत कई विधायकों ने अक्सर किराड़ी वासियों को आश्वासन दिया कि किराड़ी विधानसभा के अंदर अंडरपास बना दिया जाएगा, और यह अंडरपास बनते ही किराड़ी की समस्या खत्म हो जाएगी. लेकिन आज तक किराड़ी फाटक का जाम कभी खत्म नहीं हुआ और लोगों को हर रोज जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.

लॉकडाउन के में रियायत के बाद आज जब सड़कों पर गाड़ियां निकलीं तो एक बार फिर सड़कों पर जाम लग गया. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details