दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मां-बेटे के हत्यारे दंपति अरेस्ट! जहांगीरपुरी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी - हत्या की गुत्थी

स्पेशल स्टाफ नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने जहांगीरपुरी में एक मां और बच्चे की हत्या के आरोप में दो लोगों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी ने घर में चोरी करने के इरादे से दोनों हत्याओं को अंजाम दिया था.

mother and child murder
हत्यारे दंपति अरेस्ट

By

Published : Jan 29, 2020, 7:19 PM IST

नई दिल्ली:पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में मां-बेटे के मर्डर का मामला सुलझा लिया है. स्पेशल स्टाफ नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट और जहांगीरपुरी थाने की पुलिस की ओर से ब्लाइंड डबल मर्डर केस को सुलझा लिया गया है. वहीं नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. जिनकी पहचान प्रदीप उर्फ प्रिंस और मीनाक्षी उर्फ मीनू के रूप में हुई है. ये दोनों ही पति-पत्नी है जो रोहतक के रहने वाले हैं.

पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

मां-बेटे की बेरहमी से हत्या
जहांगीरपुरी थाने में 21 जनवरी को एक कॉल मिली थी कि एक 12 साल के लड़के का गला काट कर हत्या कर दी गई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें जहांगीरपुरी के एक मकान की दूसरी मंजिल में एक कमरे से 12 साल के हर्षित का गला कटा हुआ शव मिला.

वहीं पुलिस को साथ वाले कमरे में उसकी मां पूजा का भी शव बरामद हुआ. पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को पता लगा कि आखिरी बार दोनों मां-बेटे को 16 जनवरी को देखा गया था. मृतक महिला के घर से कुछ ज्वेलरी और कैश भी गायब था.

50 CCTV देखने के बाद मिला हत्या का सुराग
पुलिस ने आसपास लगे लगभग 50 सीसीटीवी खंगाले. छानबीन में सामने आया कि आखिरी बार मृतक महिला के घर के आस-पास एक मीनाक्षी नाम की महिला को देखा गया.

मीनाक्षी से पूछताछ में पता चला कि वही आखिरी महिला हैं जिन्होंने मृतक महिला और उसके बेटे को आखिरी बार देखा था. वारदात के दिन आरोपी महिला का पति प्रदीप भी जहांगीरपुरी में था. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना आरोप कबूल कर लिया और कहा की आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने महिला का मर्डर किया.

लालच में आकर की हत्या
आरोपियों ने बताया कि मीनाक्षी को काम की जरूरत थी और वो जॉब ढूंढ रही थी. इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात पूजा से हुई. पूजा ने मीनाक्षी को किसी एनजीओ में काम दिलाने का दिलासा दिया और इस तरह मीनाक्षी और पूजा की जान पहचान हुई. इसी बीच आरोपी मीनाक्षी और उसके पति प्रदीप को पता चला कि पूजा जहांगीरपुरी में ही घर खरीदने के लिए पैसे जुटा रही हैं.

मीनाक्षी और उसके प्रदीप को जब ये बात पता चली, तो उनके मन में लालच आ गया. जिसके चलते 16 जनवरी को मीनाक्षी और उसका पति पूजा के घर पहुंचे. जहां उन्होंने बेरहमी से पूजा और उसके बेटे हर्षित को मौत के घाट उतार दिया. मौके से आरोपी मीनाक्षी और उसका पति प्रदीप ज्वेलरी और कैश लेकर गायब हो गए.

लूट का सामान और हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी का खून से भरा बनियान और रुमाल, मृतक के खून से सने कपड़े, चोरी किए हुए 5 जोड़ी ईयर रिंग, 3 अंगुठियां, 4 गोल्ड की चेन और लॉकेट शामिल थे. आरोपी की वारदात के समय इस्तेमाल की गई बाइक और ₹5,17,000 कैश भी बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details