नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड के जहांगीरपुरी इलाके में (ई, डी और डबल ई ब्लॉक) विधायक फंड से गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पहले गलियां काफी टूटी हुई थी और लोगों को पैदल आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था, अब लॉकडाउन के बाद विधायक फंड से गलियों का निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं.
विधायक फंड से कराया गया काम
मुकुंदपुर वार्ड के जहांगीरपुरी इलाके के (ई,डी और डबल ई ब्लॉक) में गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. हालांकि यह काम दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आता है, लेकिन नगर निगम की ओर से गलियों का निर्माण नहीं होने की वजह से कई बार स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद विधायक से शिकायत भी की. इलाके के निगम पार्षद भी आम आदमी पार्टी से हैं, जिसको लेकर खुद पार्षद भी नगर निगम को कोसते हुए नजर आते हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और इलाके में आम आदमी पार्टी का निगम पार्षद होने की वजह से दिल्ली सरकार के फंड से जहांगीरपुरी इलाके में 3 ब्लॉक की गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कुछ गलियां पहले बन चुकी है तो कुछ को बनाया जा रहा है.