नई दिल्ली: वज़ीराबाद से मुकरबा चौक के बीच बाहरी रिंगरोड पर बनने वाले 4 फुटओवर ब्रिज अब भी अधर में लटके हुए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से 16 नवंबर 2016 को इसका काम शुरू किया गया था, जिसे 8 महीने में बन जाना था. लेकिन 3 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक फुटओवर ब्रिज बन कर तैयार नहीं हो पाया.
दिल्ली सरकार का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने को है और अभी तक वजीराबाद से मुकरबा चौक के बीच बनने वाले पीडब्ल्यूडी के 4 फुट ओवरब्रिज पूरे नहीं हो सके हैं. ये फुट ओवर ब्रिज जगतपुर क्रॉसिंग, बुराड़ी, जहांगीरपुरी और मुकरबा चौक के पास बनाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इनका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.
4 साल बाद भी अधूरा काम-कांग्रेस इनके पूरे ना होने से पिछले करीब 3 सालों में कई लोग घायल हुए हैं तो कई अपनी जान गवां चुके हैं.
अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से बनाए जाने वाले ये फुट ओवरब्रिज का निर्माणकार्य पूरे नहीं बन पाये हैं जिनकी लागत करीब 32 करोड़ रुपए थी.
इन फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य मे देरी को लेकर सदन में दिल्ली बीजेपी नेता विपक्ष भी कई बार सरकार के खिलाफ हल्ला बोल चुके हैं लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया.
आम लोगों की मानें तो जिस तरह से फुट ओवरब्रिज का काम चल रहा है उसे देखकर ऐसा लगता नहीं कि पुल का काम चुनावों से पहले पूरा हो पाएगा. कुछ लोग ये भी मानते हैं कि हो सकता है कि सरकार चुनावों से पहले इसका काम पूरा करा दे ताकि इसका फायदा चुनावों में मिल सके.
दिल्ली सरकार 8 महीने में बनने वाले फुट ओवर ब्रिज को कितने समय में पूरा करवाएगी, इसका जवाब तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन वजीराबाद से कांग्रेस की स्थानीय निगम पार्षद अमरलता सांगवान ने आरोप लगाए हैं कि दिल्ली सरकार की नीयत काम करने की नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि ये प्रोजेक्ट शीला सरकार के समय में पास हुए थे और दिल्ली सरकार इसे ही अपना प्रोजेक्ट बनाकर श्रेय लेने की फिराक में है.