दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मैं तो पीएम मोदी का चेला हूं उनकी हर बात को फॉलो करूंगा' - Meeting

बैठक से निकलने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हंस राज हंस ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इस तरह से हमें संबोधित किया जैसे कोई पिता अपने बच्चों को सलाह देता है.

मीडिया से मुखातिब हंसराज हंस

By

Published : May 26, 2019, 2:28 AM IST

Updated : May 26, 2019, 7:43 AM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद शनिवार शाम बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना गया. पीएम मोदी ने संसदीय दल को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले हृदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं.

मीडिया से मुखातिब हंसराज हंस

इस बैठक में एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे. बैठक में दिल्ली के नार्थ वेस्ट लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुने गए हंस राज हंस भी पहुंचे. बैठक से निकलने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हंस राज हंस ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इस तरह से हमें संबोधित किया जैसे कोई पिता अपने बच्चों को सलाह देता है.

पीएम मोदी की जमकर तारीफ
हंस राज हंस ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दिल से जो बात निकलती है वो असर रखती है. हंस राज हंस ने कहा कि उनका जीवन सच पर आधारित है. मीटिंग में क्या हुआ इसे लेकर हंसराज हंस ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने आप को वीआईपी मत समझो, खुद को कार्यकर्ता समझो.

पहले सबका साथ सबका विकास था अब सबका विश्वास जीतो. वो मोदी को कितना फॉलो करते हैं इस सवाल पर हंस राज हंस ने कहा कि मैं तो उनका चेला हूं उनकी हर बात को फॉलो करूंगा.

Last Updated : May 26, 2019, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details