नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच एक तरफ जहां सरकार और प्रशासन लोगों के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. वहीं इन मुश्किल हालातों में कई निजी संस्थाएं भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. राजधानी दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों के लिए विश्व सिंधी सेवा संगम लगातर प्रयासरत है और इन्हें लॉकडाउन की शुरुआत से ही बनाए गए खाने से लेकर सूखा राशन और सैनेटरी पैड्स तक की मदद मुहैया करवा रहा हैं.
हिन्दू शरणार्थियों की मदद की संस्था शरणार्थियों की कर रही है सहायता
सन 2013 में पाकिस्तान से आये ये हिन्दू शरणार्थी दिल्ली में कई जगह आकर रह रहे हैं. जिनमें से रोहिणी के सेक्टर-11 में 107 परिवारों ने अपने छोटे-छोटे आशियाने बनाएं. ये लोग छोटे मोटे काम कर अपना गुजर-बसर करने लगे. लेकिन लॉकडाउन में इन्हें ना तो दिल्ली सरकार से कोई मदद मिली और ना ही किसी और संस्था ने इनकी जरूरत को समझा. इस दौरान विश्व सिंधी सेवा संगम की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयं सेविका सारिका वटवानी ने इनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. लॉकडाउन की शुरुआत से ही इन 107 परिवारों को जिनमें 500 से ज्यादा लोग हैं.
टोकन के जरिए बांटा जा रहा है राशन
अभी तक सारिका और इनकी ये टीम यहां चार बार इन लोगों को राशन वितरण कर चुकी हैं. संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा सारिका वटवानी ने बताया कि यहां राशन देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. यहां एक दिन पहले ही उनकी टीम के सदस्य घर-घर जाकर टोकन बांट जाते हैं. फिर 5-5 लोगों को बुलाकर इन्हें समान दे दिया जाता है. यहां इन लोगों को आटा, चावल, दाल, घी, मसाले, साबुन और फेस मास्क जैसे जरूरी चीजे दी जाती है. ये सारा सामान आपसी सहयोग से इन्हें दिया जाता है. साथ ही यहां महिलाओं को सैनेटरी पैड्स भी दिए जा रहे हैं. जो महिलाओ के लिए बेहद जरूरी है.
आगे भी रोजगार के लिए साथ देगी ये संस्था
ये संस्था दिल्ली के सभी पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी कैंप में ऐसे ही राशन वितरण कर रही हैं. साथ-साथ दूसरे जरूरतमंदों की भी सहायता कर रही हैं क्योंकि ये सभी शरणार्थी पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आये हैं. खुद भी सिंधी समाज से होने के नाते इस संस्था के हर सदस्य का इन शरणार्थी एक अलग जुड़ाव है. अब संस्था की दिल्ली अध्यक्ष ये ऐलान किया है कि लॉकडाउन चलने तक इन्हें ऐसे ही ये समान वितरत किया जाएगा. साथ ही भविष्य में भी इनके रोजगार के लिए संस्था की तरफ से कई योजनाएं बनाई जाएगी. अब अपने आप को सिंधी समाज का साथ पाकर ये शरणार्थी भी इनका धन्यवाद कर रह रहे हैं.