नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पुलिस की सख्ती के बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. पुलिस इन आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. बीती रात उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके के वजीरपुर में एक शख्स द्वारा आकाश नाम के युवक पर हमला किया गया.
यवक के कंधे पर मारी गोली, आरोपी फरार यह भी पढ़ेंः-लापता नाबालिग लड़की को मेट्रो पुलिस ने ढूंढकर परिवार से मिलाया
गोली आकाश के कंधे में लगी, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी सूचना अशोक विहार थाना पुलिस को दी गई, घायल को इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर इलाज चल रहा है. पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.
बीती रात अशोक विहार इलाके में हुई फायरिंग
घायल के भाई जितेंद्र ने बताया कि आकाश रात करीब 11बजे किसी काम से अपने घर से निकला और उसी दौरान अजय नाम के एक शख्स ने उस पर फायरिंग कर दी. जिसमें गोली आकाश की कंधे में लगी और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
परिवार का आरोप है कि आपसी रंजिश के चलते अजय नाम के शख्स ने आकाश पर गोली चलाई. हालांकि जब परिवार आपसी रंजिश की बात बता रहा है, तो उसके बाद दोनों के बीच किसी झगड़ा न होने की बात से भी इनकार कर रहा है.
फिलहाल घटना की सूचना अशोक विहार थाना पुलिस को दी गई पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों शख्स इलाके में पहले भी एक दूसरे पर हमला कर चुके है.