नई दिल्ली:नरेला की भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार देर रात आग लग गई. आग ई-ब्लॉक की एक फैक्ट्री में लगी. मौके पर दमकल की 15 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत ये रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन फैक्ट्री में पड़े माल का काफी नुकसान हुआ है.
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने पाया काबू - नरेला
नरेला की भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार देर रात तड़के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल, कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन फैक्ट्री में पड़े माल का काफी नुकसान हुआ है.
1 दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
दमकल की 14 गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. अब पूरी बिल्डिंग भी आग की वजह से जर्जर हो चुकी है. इतना ही नहीं फैक्ट्री में दोबारा से काम करना खतरे से खाली नहीं होगा. साथ ही फैक्ट्री मालिक को मशीन और सामग्री के साथ-साथ बिल्डिंग का भी बड़ा नुकसान हुआ है. रात के वक्त छुट्टी होने से कोई जान की हानि नहीं हुई है. फिलहाल आग काबू में है और कूलिंग का काम जारी है. फिलहाल, आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.