नई दिल्ली:दिल्ली में DRDO कार्यालय की छठी मंजिल के एक कमरे में शुक्रवार को आग लग गई. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है. अगलगी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जांच जारी है.
दिल्ली दमकल विभाग अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन में स्थित रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ रिसर्च सेंटर में छठी मंजिल पर दोपहर करीब 12 बजे आग लगी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ. वहीं आग लगने से रक्षा संबंधी उपकरण और कई दस्तावेज जलकर राख हो गए. कितना नुक्सान हुआ है इसका आकलन डीआरडीओ विभाग की तरफ से किया जा रहा है. बता दें, मैटकैफ हाउस में रक्षा संबंधी उपकरणों पर रिसर्च किया जाता है.