नई दिल्ली:दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को चलते हुए 55 दिन का समय हो चुका है. सिंघु बॉर्डर सहित सभी बॉर्डर पर किसानों की सेवा करने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और आसपास के राज्यों से लोग आए हुए हैं. सड़क पर झाड़ू लगाना, कूड़ा उठाना, लंगर बनाना और किसानों के कपड़े धोना आदि किसी भी तरह का सहयोग सेवादार कर रहे हैं.
सिंघु बॉर्डर पर सेवादार सड़क पर लगा रहे झाड़ू
एक बुजुर्ग जिनकी उम्र करीब 60 साल है, वह आंदोलन के पहले दिन से ही यहां पर पंजाब से आए हुए हैं. यह बुजुर्ग यहां पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा रहे हैं. इसमें उनका साथ देने के लिए एक और शख्स हैं, जो कि हरियाणा के सोनीपत में रहते हैं.
आंदोलनस्थल में फैली गंदगी उठा रहे
यह दोनों मिलकर आंदोलनस्थल में फैली गंदगी उठाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि जो लोग टेंट और रजाई के अंदर बैठे हुए हैं, वह भी सड़क पर आकर काम करें. साफ-सफाई होगी तभी आंदोलन को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाया जा सकता है. लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो सभी का साथ मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-तेज हवा ने कम किया दिल्ली का प्रदूषण, 305 दर्ज हुआ AQI
बुजुर्ग किसान लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिस तरह से भी लोगों से बने आंदोलन में आए किसानों का सहयोग करें. सहयोग के लिए कोई पैसा खर्च करें या फिर शारीरिक रूप से अपनी सेवाएं दें, तभी आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सकता है.