नई दिल्ली: राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश पर जहां पिछले काफी दिनों से राजनीति गरमाई हुई है. वहीं शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका कहना है कि कांग्रेस का नेतृत्व सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी ही कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि वो अपने इस्तीफे की पेशकश को वापस लें और पार्टी का नेतृत्व करें.
DPCC के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से खास बातचीत ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजेश लिलोठिया ने बताया कि शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर पूरे देश से आए 300 नेताओं की मीटिंग थी. इस मीटिंग के दौरान इस्तीफे की पेशकश की बात को लेकर सभी लोग इंकार करते रहे, लेकिन जिस तरीके से राहुल गांधी ने इस्तीफे की बात कही, उस पर मैंने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.
पार्टी को राहुल गांधी ने जोड़ा-लिलोठिया
राजेश लिलोठिया ने बताया कि मैं जब से राजनीति में आया हूं, तब से एक युवा नेता के तौर पर काम किया है. उन्होंने बताया कि मैंने शुरू से ही राहुल गांधी के नेतृत्व में काम किया, इसलिए मैं जानता हूं कि कांग्रेस पार्टी में उनकी क्या अहमियत है. इसलिए जरूरी है कि वो कांग्रेस का नेतृत्व करें. इसलिए अगर वो अपने इस्तीफे की पेशकश को वापस नहीं लेते तो हम भी इस्तीफा दे रहे हैं.
'राष्ट्रीय स्तर पर चलायेंगे मुहिम'
उन्होंने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत मैंने की है, लेकिन आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी. जिसमें सभी कार्यकर्ता इस्तीफे की पेशकश करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके जरिए हम एकजुट होकर राहुल गांधी का नेतृत्व चाहेंगे. इसलिए अगर वो अपने कदम से पीछे नहीं हटते तो हम भी इस्तीफा वापस नहीं लेंगे.
फिलहाल राजेश लिलोठिया के इस्तीफे के बाद दिल्ली की राजनीति में एक अलग बदलाव देखने को जरूर मिल सकता है.