नई दिल्ली :दिल्ली के रोहिणी में लोगों को घर के नजदीक ही सुविधा प्रदान करते हुए कोरोना जांच कैंप लगाया गया. सड़क से गुजर रहे राहगीरों की विशेष रूप से कोरोना जांच की गई. कोरोना जांच के बाद लोगों सावधानी बरतने की हिदायत दी गई.
राजधानी दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की रफ़्तार भी बढ़ा दी गई है. दिल्ली में जगह जगह कोरोना जांच कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां राहगीरों की कोरोना जांच की जा रही है. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 8 में देखने को मिला, जहां कोरोना जांच की टीम सड़क से गुजर रहे राहगीरों की कोरोना टेस्टिंग करती हुई नजर आई.
रोहिणी में लगाया गया कोरोना जांच कैंप साथ ही इस दौरान कोरोना जांच करवाने वालों को जरूरी एहतिहात भी बरतने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा टेस्टिंग में जिस भी शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उसे भी संबंधित गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही जांच टीम ने कहा कि हल्के से भी लक्षण नजर आएं तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं, क्योंकि समय रहते ही इस पर काबू पाया जा सकता है.
वहीं इस कैंप की लोगों ने भी जमकर सराहना की. लोगों ने कहा कि इससे उन्हें अस्पताल की लंबी कतार से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही समय की भी बचत हो जाती है. दिल्ली में कोरोना के आंकड़े दिन-प्रतिदिन डरावने साबित हो रहे हैं. इसी को लेकर दिल्ली में अब कोरोना टेस्ट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि दिल्ली में अब जगह-जगह कोरोना के लिए जांच कैंप लगाया जा रहा है, ताकि समय रहते इस पर काबू पाया जा सके.