नई दिल्ली: कोरोना काल के मद्देनजर देशभर के स्कूलों में बच्चों को डिजिटल क्लास के जरिए पढ़ाया जा रहा है और उनके सिलेबस को पूरा कराया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी स्थित 'डी इंडियन पब्लिक स्कूल' का नाम भी जुड़ गया है. जिसमें डिजिटल क्लास के दौरान तमाम संसाधनों का उपयोग कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
रोहिणी: डी इंडियन पब्लिक स्कूल में बच्चों को दी जा रही डिजिटल क्लासेस - कोरोना वायरस
कोरोना काल में बच्चों का सिलेबस न छूटे और उनकी पढ़ाई पर ज्यादा असर न पड़े, इसके लिए देशभर के स्कूलों में डिजिटल क्लास (ऑनलाइन क्लास) की व्यवस्था की गई है. तमाम स्कूलों में बच्चों को डिजिटल क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी स्थित डी इंडियन पब्लिक स्कूल में भी बच्चों को डिजिटल क्लास देना शुरू कर दी गई हैं.
स्कूल प्रशासन द्वारा सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को डिजिटल क्लास मुहैया कराकर उनके सिलेबस को पूरा कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा डिजिटल क्लास के माध्यम से ही बच्चों के हर सवालों का जवाब भी दिया जा रहा है.
सोशल मीडिया के जरिए दी जा रही डिजिटल क्लास
स्कूल प्रशासन द्वारा डिजिटल क्लास के दौरान तमाम संसाधनों का उपयोग कर न केवल बच्चों के सिलेबस को पूरा किया जा रहा है, बल्कि बच्चों के हर सवालों का जवाब दिया जा रहा है. ताकि बच्चे इस कोरोना काल के दौरान घर पर रहकर भी शिक्षा हासिल कर सकें. स्कूल प्रशासन द्वारा जूम ऐप, व्हाट्सऐप और तमाम सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है.