नई दिल्ली:अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के लिए धर्म यात्रा महासंघ ने श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि जुटाने का अभियान शुरू किया है. धर्म यात्रा महासंघ कार्यालय में इस अभियान की शुरुआत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय और वीएचपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अलोक अग्रवाल अध्यक्ष की उपस्थित में हुई.
धर्मयात्रा महासंघ दिल्ली प्रांत के महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के लिए हुई सभा में एक करोड़ 55 लाख की धनराशि एकत्रित हुई. पूरा देश श्री राम जन्मभूमि पर भव्य और विशाल मंदिर बनाने के अभियान में अपना समर्पण दे रहा है.
17 करोड़ लोगों ने दिया चंदा
इस अवसर पर बोलते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थान के महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्म स्थान पर मंदिर बने यह केवल हिन्दू आस्था से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि उसकी संस्कृति और अस्मिता से जुड़ा मामला है. राष्ट्र निर्माण से जुड़ा मामला है. आज लगभग 500 साल पुराना हिन्दू समाज का यह सपना पूरा होता देख रहा है.