दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धर्म यात्रा महासंघ ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये एक करोड़ 55 लाख रुपये इकठ्ठा किए

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिये धर्मयात्रा महासंघ ने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि जुटाने का अभियान के तहत 1 करोड़ 55 लाख की धनराशि एकत्रित की गई. पूरा देश धर्म के इस काम के लिए अपना समर्पण दे रहा है.

Dharam Yatra Mahasangh
धर्म यात्रा महासंघ

By

Published : Feb 16, 2021, 7:52 AM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के लिए धर्म यात्रा महासंघ ने श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि जुटाने का अभियान शुरू किया है. धर्म यात्रा महासंघ कार्यालय में इस अभियान की शुरुआत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय और वीएचपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अलोक अग्रवाल अध्यक्ष की उपस्थित में हुई.

वीएचपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक अग्रवाल

धर्मयात्रा महासंघ दिल्ली प्रांत के महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के लिए हुई सभा में एक करोड़ 55 लाख की धनराशि एकत्रित हुई. पूरा देश श्री राम जन्मभूमि पर भव्य और विशाल मंदिर बनाने के अभियान में अपना समर्पण दे रहा है.


17 करोड़ लोगों ने दिया चंदा
इस अवसर पर बोलते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थान के महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्म स्थान पर मंदिर बने यह केवल हिन्दू आस्था से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि उसकी संस्कृति और अस्मिता से जुड़ा मामला है. राष्ट्र निर्माण से जुड़ा मामला है. आज लगभग 500 साल पुराना हिन्दू समाज का यह सपना पूरा होता देख रहा है.

उन्हें खुशी है कि पूरे देश से लोग इस अभियान में अपनी समर्पण राशि देकर जुड़ रहे हैं. हमने देशभर में 11 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब यह 17 करोड़ लोगों तक पहुंच रहा है. यानी देश की लगभग आधी आबादी इस अभियान में अपना समर्थन और सम्पर्क के साथ जुड़ रही है और राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण की दिशा में यह देश तेजी से आगे बढ़ रहा है.

VHP के कार्यकारी अध्यक्ष की उपस्थिति में अभियान की शुरुआत
इस मौके पर वीएचपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने आह्वान किया कि अपने आस-पास के लोगों को भी इस अभियान से जोड़ें. आज धर्म यात्रा महासंघ कार्यालय में इस अभियान की शुरुआत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री श्री चम्पत राय और वीएचपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई.

ये भी पढ़ें-मेरठ की किसान महापंचायत में शामिल होंगे केजरीवाल: संजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details