नई दिल्ली:छोटी सी उम्र में बच्चों का चुलबुलापन और उनकी शरारत हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है, लेकिन इसके इतर महज 4 साल का एक मासूम बच्चा हर किसी को हैरान कर रहा है. अपनी स्मरण शक्ति से देवांश केसरी ने एक के बाद एक खिताब जीत कर अपने देश, समाज और परिवार को गौरवान्वित किया है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना स्थान बनाने वाले देवांश ने महज 4 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड में ग्रैंड मास्टर का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावे हाल ही में देवांश ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज किया.
देवांश के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. देवांश की इस प्रतिभा ने हर किसी को अचंभित कर दिया है. उसकी प्रतिभा को देखते हुए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से सर्टिफिकेट और मेडल भेजा गया है. मां पायल केसरी ने बताया कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने के बाद अब वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि ये उसकी प्रतिभा का ही परिणाम है कि उसने ये कर दिखाया.
देवांश के नाम 5 रिकॉर्ड:किताब देवांश केसरी की मां ने बताया कि वह बचपन से ही इस तरह की एक्टिविटी में अपनी दिलचस्पी दिखाता रहा है, इसी का परिणाम रहा कि आज अपनी प्रतिभा से 5 खिताब अपने नाम कर चुका है, जिसमें तीन इंडिया बुक रिकॉर्ड, एक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी का खिताब शामिल है.