नई दिल्ली:राजस्थान के जय नारायण व्यास युनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी से टिकट दिलवाने के नाम पर छात्रा से गैंगरेप के खिलाफ NSUI ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में विरोध मार्च निकाला. एनएसयूआई छात्र नेताओं ने कहा की ABVP कुकर्म करने वालों का संगठन है.
दरअसल, पिछले दिनों जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में गैंगरेप से जुड़ा एक मामला सामने आया था. पीड़िता द्वारा बताया गया कि भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेताओं ने टिकट दिलाने के नाम पर उसके साथ गैंगरेप किया. इसी कड़ी में डीयू में एनएसयूआई दिल्ली की इकाई ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से आर्ट्स फैकल्टी तक सैकड़ों छात्रों के साथ मार्च किया, जिसका नेतृत्व दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कुणाल सेरावत ने किया.
कुणाल सेरावत ने बताया कि जो घटना हुई है उससे एबीवीपी का चाल चरित्र और चेहरा सामने आया है. सेल्फी विथ डॉटर जैसी कैंपेन चलाने वाले प्रधानमंत्री को ऐसी घटनाओं को संज्ञान में लेना चाहिए. जिस तरह प्रधानमंत्री मणिपुर की घटना पर चुप है, उसी तरीके से वह अपने संगठन की कुकर्मों पर भी चुप है. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में हुई घटना में आरोपियों को बचाने के लिए भाजपा के छात्र संगठन ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वहां पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सेरावत ने कहा कि इस मामले में सभी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.