नई दिल्ली:दिल्ली वासियों को बुधवार को कोहरे से राहत मिली, लेकिन ठंड का कहर अभी भी जारी है. बीते दो दिनों तक दिल्ली के लोगों को सुबह कोहरे सामना करना पड़ा. इसके चलते विजिबिलिटी भी कम थी और बच्चे भी देरी से स्कूल पहुंच रहे थे. बुधवार को आसमान साफ जरूर है, लेकिन ठंड से राहत नहीं है. स्कूली बच्चे कड़ाके की ठंड में भी स्कूल जा रहे हैं.
दिसंबर का महीना है और दिल्ली में ठंड का सितम जारी है, लेकिन सड़कों पर कोहरा और धुंध न होने से लोगों की थोड़ी राहत जरूर मिली है. सड़कों पर कोहरा नहीं होने से यातायात सामान्य तौर पर संचालित हो रहा है. पिछले दो दिन से दिल्ली में सड़कों पर कोहरे की चादर छाई थी, जिसके चलते स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सुबह के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि दिल्लीवासियों को लगातार दो दिनों के बाद बुधवार को कोहरे से राहत तो मिली है, लेकिन ठंड से नहीं. स्कूली छात्रा दिव्या ने बताया कि दो दिनों तक कोहरे के चलते स्कूल देरी से पहुंचे थे, लेकिन आज कोहरा नहीं है और विजिबिलिटी भी अच्छी है.
कैब चालक ने बताया कि वाहन चालकों के लिए राहत की बात है कि आज आसमान साफ है और कल के मुकाबले ठंड भी कम है. अन्य शख्स संतोष ने बताया कि अभी भी दिल्ली का प्रदूषण बहुत ज्यादा है, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. खुद उन्हें भी गले में खराश जैसा महसूस हो रहा है.