नई दिल्ली:भारत नगर इलाके (bharat nagar area) में उत्तरी-पश्चिमी (north west delhi) दिल्ली पुलिस (delhi police) द्वारा युवाओं के लिए युवा स्कीम (yuva scheme) के तहत रोजगार प्रोग्राम रखा गया. इसमें उन युवाओं को ट्रेनिंग देकर, नौकरी पर लगवाने का प्रयास किया गया, जो जिम्मेदारियां निभाने की उम्र में रास्ते से भटक गए. इन युवाओ को यहां पर ट्रेनिंग देकर अलग-अलग अस्पतालों और कंपनियों में नौकरी लगाने की कोशिश दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है.
पहले चरण में 33 युवाओं का प्लेसमेंट
पहले चरण में 33 युवाओं को सेलेक्ट किया गया. इन्हें अलग-अलग अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया. इसके बाद ये रोजगार प्राप्त कर सकेंगे. इस दौरान जिले की डीसीपी उषा रंगनानी (DCP Usha Rangnani) सहित कई आला अधिकारी पहुंचे. इसके साथ ही कई कंपनियों के अधिकारी भी पहुंचे, जिन्होंने युवाओं का इंटरव्यू लेकर रोजगार के लिये चुना. उन्हें रोजगार सुनिश्चित करने के लिए अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया गया. यह प्रयास उत्तरी-पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी के नेतृत्व में किया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस प्लेसमेंट कार्यक्रम ये भी पढ़ें-उत्तरी पश्चिमी दिल्लीः जिला पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार