दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुंडका: लूट कर भाग रहे थे बदमाश, महिला की सूझबूझ से हुए अरेस्ट - etv bharat

राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगाता बढ़ता ही जा रहा है. ताज मामला बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में लूटपाट करने आए दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है.

Delhi police arrested two thief from mundka area
मुंडका

By

Published : Mar 23, 2020, 11:32 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके के लोकनायक पुरम के अपार्टमेंट में लूटपाट करने आए बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से पुलिस और पब्लिक पर गोली चलाई और फरार हो गए. लेकिन पब्लिक और पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये है पूरा मामला

सोसायटी के प्रधान विवेक मिश्रा के मुताबिक एक बाइक पर तीन बदमाश सोसाइटी के अंदर आए थे और एक घर को टारगेट बनाकर वहां पहले बच्ची के गले पर चाकू रख कर उसे उठाने की कोशिश की और जब बच्ची की मां ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ बदमाशों ने लूटपाट की. ऐसे में शोर-शराबा सुनकर लोग वहां पहुंचे और इन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की.

बदमाशों ने चलाई गोली

पकड़े जाने के डर से बदमाश सोसाइटी की दीवार फांद कर भाग खड़े हुए. जिसके बाद पीछा करते हुए सोसाइटी के लोग भी दीवार फांद कर पीछे गए और सोसाइटी के लोग लगभग 2 किलोमीटर तक बदमाशों के पीछे खेतों में दौड़ते रहे. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस और पब्लिक पर गोलियां चला दी. लगभग 3 राउंड फायरिंग के बाद बदमाश रोड पर खड़ी एक मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गए.

जिसके बाद हाथों में पिस्टल लेकर मेन रोहतक रोड पर यह बदमाश बाइक पर जा रहे थे और पुलिस पीछे थी. हिरण कूदना मोड़ पर पुलिस पिकेट के पास पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की लेकिन यह बदमाश तेजी से वहां से निकलना चाहते थे. ऐसे में कार से जा रही एक महिला ने अपनी सूझबूझ दिखाई और उसने अचानक अपने कार का दरवाजा खोल दिया. जिससे दोनों बदमाश सड़क पर गिर गए और पुलिस ने दोनो बदमाशों को दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details