जौंती बॉर्डर पर आधी रात पहुंचे दिल्ली के श्रम मंत्री नई दिल्ली: दिल्ली के अंदर और उसके आस-पास GRAP-IV के नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा है या नहीं, इसकी पड़ताल करने के लिए दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद अपने अधिकारियों के साथ बीती रात हरियाणा से सटे जौंती बॉर्डर पहुंचे. GRAP-IV के नियमों के तहत दिल्ली में BS-3 की Petrol और BS-4 की Diesel वाहनों पर बैन है. लेकिन इस औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली. जिसे मंत्री ने फटकार लगाते हुए उन्हे विशेष निर्देश दिया.
जनता में जागरूक करे प्रशासन- राज कुमार आनंद
दरसल, निरीक्षण के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में खामियां मिलने पर अधिकारियों को सख़्त आदेश दिए कि सभी नियमों के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करें. इसके साथ ही उन्होंने जनता में जागरूकता लाने के सभी माध्यमों का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ उत्तर पश्चिम जिला से डीएम अंकिता आनंद, स्थानीय आप विधायक जय भगवान उपकार और आप कार्यकर्ताओं के साथ अलग अलग विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
प्रदूषण को कम करने में जनता का सहयोग
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार की प्रशंसा की, ग्राउंड ज़ीरो पर लगातार सक्रिय है और प्रदूषण को कम करने की इस मुहिम में जनता से सहयोग का आग्रह किया कि हमारा साथ दें क्योंकि प्रदूषण को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि दिल्ली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.
आनंद विहार में AQI 430, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 423 और जहांगीरपुरी में 428 है.