दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डियर पार्क से हिरणों को हटाने पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक, जानें क्या कहा

Delhi High Court ban on removal of deer from deer park: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अहम फैसला सुनाते हुए हौज खास स्थित डियर पार्क से हिरणों को हटाने की कार्रवाई पर रोक लगा दिया. साथ ही कोर्ट ने कहा कि हिरणों को दिल्ली में ही रहने दीजिए. बाहर शिफ्ट करने की जरूरत नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली हाईकोर्ट ने हौज खास स्थित डियर पार्क से हिरणों को हटाने की कार्रवाई पर रोक लगा दिया है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि डियर पार्क को बंद करने की बजाय उसमें कम से कम 50 हिरण होने चाहिए. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डियर पार्क से हिरणों को हटाने की वजह पूछी. तब कोर्ट को बताया गया कि डियर पार्क में जरूरत से ज्यादा हिरण हैं.

हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) डियर पार्क में कुछ हिरणों को रखते हुए उन्हें किसी दूसरे हरित इलाके में शिफ्ट कर सकती है. आप उन्हें दिल्ली से बाहर क्यों शिफ्ट कर रहे हैं. हिरणों को दिल्ली में ही रहने दीजिए. कोर्ट ने कहा कि डियर पार्क में जब हिरण होंगे तो बच्चे वहां जा सकेंगे. कोर्ट ने डीडीए से कहा कि आपके पास जमीन की बहुतायत है. आप हिरणों को डियर पार्क से बाहर लेकर दिल्ली में ही किसी दूसरी जगह शिफ्ट कीजिए.

यह भी पढ़ेंः खतरनाक किस्म के कुत्तों की प्रजाति को रखने के लिए लाइसेंस देने पर रोक लगाने पर जल्द फैसला करेगी केंद्र सरकार

कोर्ट ने कहा कि अगर हिरणों को डियर पार्क से राजस्थान ले जाया जाएगा तो वे बच नहीं पाएंगे, क्योंकि वहां चीते ज्यादा हैं. डियर पार्क से हिरणों को हटाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका न्यू दिल्ली नेचर सोसायटी ने दायर किया था. सोसायटी ने सेंट्रल जू अथॉरिटी के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसमें डियर पार्क के सभी जानवरों को राजस्थान और असोला भाटी सेंचुरी में भेजने को कहा गया था.

इस आदेश के बाद कई हिरणों को यहां से राजस्थान ले जाया गया है. याचिका में कहा गया था कि सेंट्रल जू अथॉरिटी का आदेश वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करता है.

यह भी पढ़ेंः पेपर शो पेपरेक्स 2023: इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया के सबसे बड़े पेपर शो शुरू, जानें कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details