नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा के दिलशाद गार्डन के ओ पी क्यू पॉकेट में सड़क निर्माण का चल रहा है. विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सड़क का निरीक्षण किया और इस सड़क की गुणवत्ता की भी जांच कराई.
सीमापुरी: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने किया सड़क का निरीक्षण - राजेंद्र पाल गौतम
दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने इलाके में बन रही सड़क का निरीक्षण किया. ताकि सड़क बनाने में कोई कोताही तो नहीं बरती जाए.
बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम सीमापुरी विधानसभा के विधायक हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से क्षेत्र में विकास कार्य बंद पड़े थे. लेकिन, अब अनलॉक वन के बाद अनलॉक 2 की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही मानसून भी दिल्ली में दस्तक देने वाला है. ऐसे में सड़कों के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जा रहा है. जो सड़कें पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है उन सड़कों को समय से बनाने का कार्य में तेजी लाई जा रही है.
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बताते हैं कि उन्होंने बन रही सड़क का खुद निरीक्षण किया है ताकि सड़क की गुणवत्ता को जांचा जा सके कि सड़क में उच्च क्वालिटी का माल लग भी रहा है या फिर अधिकारी लीपापोती ही कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सड़क की गुणवत्ता ठीक है.