दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मॉडल टाउन: BJP प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने निकाला रोड शो, केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद - अखिलेश त्रिपाठी

नामांकन प्रक्रिया के लिए कपिल मिश्रा मॉडल टाउन विधानसभा में अपना नामांकन पर्चा भरने के लिए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में उनके साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और हर्षवर्धन भी मौजूद हैं.

Kapil Mishra nomination
कपिल मिश्रा का रोड शो

By

Published : Jan 21, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 2:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है, सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. ज्यादातर प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है. मॉडल टाउन विधानसभा से भाजपा ने कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है. कपिल मिश्रा पहले करावल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक थे, बीच में बगावत के कारण कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.

कपिल मिश्रा का रोड शो

आज नामांकन प्रक्रिया के लिए कपिल मिश्रा मॉडल टाउन विधानसभा में अपना नामांकन पर्चा भरने के लिए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में उनके साथ ढोल नगाड़े और सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद हैं.
कपिल मिश्रा के समर्थन में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और हर्षवर्धन मॉडल टाउन विधानसभा से उनके साथ रथ में सवार होकर नामांकन के लिए जा रहे हैं. दिल्ली में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का पूरा दावा कर रही हैं. यह तो 8 तारीख को ही पता चलेगा कि दिल्ली की जनता किसके पक्ष में वोट करती है.

लेकिन बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विधायक अखिलेश त्रिपाठी के सामने कपिल मिश्रा को कमजोर प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह मतगणना के बाद ही पता चलेगी.

Last Updated : Jan 21, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details