नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला पश्चिम विहार इलाके का है जहां रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
तेज रफ्तार कार टकराने से एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसे देख आपका दिल दहल जाएगा. इस सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार खिलौने की तरह मुड़ गई.
ऐसे हुआ हादसा
लालबत्ती पर आगे निकलने की होड़ में डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुई होंडा सिटी कार से एक युवक की मौत हो गई, पुलिस को हादसे वाली जगह से एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है. जिसमें पूरी घटना और हादसे के कारणों का खुलासा हुआ है. इस हादसे में कार चला रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुई कार
रोड पर तेज रफ़्तार से आ रही होंडा सिटी कार रोड के किनारे खड़ी कारों के बगल से निकालने की कोशिश की. इसी दौरान कार दाहिनी तरफ डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर घुम गई. कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कार सीधे खंभे से टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए.
हादसे के बाद सभी को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने 18 वर्षीय हिमांशु को मृत घोषित कर दिया. जबकि जयंत और साहिल का इलाज चल रहा है.