दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'घटना पूरे समाज के लिए शर्मनाक', कूड़े में बच्ची का शव मिलने पर बोलीं मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्म की बात है कि एक नवजात का शव कूड़े के ढेर में पाया गया जिसे जानवर खाते हुए नजर आ रहे थे, स्वाति मालीवाल ने कहा ऐसे लोगों को सख्त सजा होनी चाहिए.

मंगोलपुरी में नवजात का शव मिलने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल etv bharat

By

Published : Aug 8, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मंगोलपुरी में कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग ने नाराजगी जाहिर की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

मंगोलपुरी में नवजात का शव मिलने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली के मंगोलपुरी में एक नवजात बच्ची का शव मिला था, जिसे जानवर खा रहे थे. ये मामला सामने आने के बाद बेटियों के प्रति हीन मानसिकता रखने वालों पर फिर से चर्चा होने लगी है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्म की बात है कि एक नवजात का शव कूड़े के ढेर में पाया गया जिसे जानवर खाते हुए नजर आ रहे थे, ये ना सिर्फ हमारे लिए बल्कि पूरे समाज के लिए बेहद ही शर्मसार करने वाला है.

बेटियां चांद पर पहुंच गई, मानसिकता कब बदलेगी?

स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर दुख जताया उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर दुख होता है जो बेटी को बोझ समझते हैं क्योंकि आज बेटी हिमादास बनकर पूरे विश्व में अपनी जीत का परचम लहरा रही है. कल्पना चावला बनकर चांद पर जा रही है, इसके अलावा पुलिस अफसर बनकर देश के कोने-कोने से अपराधियों को पकड़ रही हैं. ऐसे में बेटियां बोझ कैसे हो सकती है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जो बच्चियों को कूड़े के ढेर में फेंकने का गुनाह कर रहे हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.

Last Updated : Aug 8, 2019, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details