दिल्ली

delhi

नागलोई में दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार

By

Published : Dec 3, 2020, 3:43 PM IST

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नागलोई में दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. ये सभी मजदूर काम की तलाश में लोकेश सिनेमा के पास आकर खड़े हो जाते हैं और शाम तक वापस घर लौट जाते हैं.

Daily wage workers are not getting employment in Nagloi
नागलोई में दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार

नई दिल्ली:उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नागलोई में दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना किसी चुनौती से कम नहीं है. उनका कहना है कि वो रोज सुबह काम की तलाश में लोकेश सिनेमा पर आते हैं, लेकिन शाम होने तक उनको काम नहीं मिलता.

नागलोई में दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार

लोकेश सिनेमा पर इकठ्ठे होते हैं मजदूर

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद अनलॉक के पांच महीने हो चुके हैं. लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर दौड़ रही है. लेकिन मजदूर अपनी रोजी रोटी के लिए चिंतित हैं. सभी मजदूर काम की तलाश में नागलोई लोकेश सिनेमा पर इकठ्ठे होते हैं. इनमें कारपेंटर, पेंटर, राज मिस्त्री सभी शामिल हैं.

कोरोना की वजह से नहीं देता कोई काम

नागलोई के इन मजदूरों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उन्होंने बताया कि वो काम की तलाश में लोकेश सिनेमा आकर खड़े हो जाते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें डंडे मारकर भगा देती है. कोरोना की वजह से हमें कोई काम नहीं देता है. हम दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details