नई दिल्लीः अनलॉक-1 की शुरुआत होते ही दिल्ली में क्राइम की वारदात बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है पश्चिम विहार इलाके से, जहां बंदूक की नोक पर तीन लुटेरों ने एक युवक की बाइक लूट ली और फरार हो गए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बंदूक की नोक पर बाइक लूट कर फरार हुए बदमाश, FIR दर्ज - robbery paschim vihar
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में बंदूक की नोक पर बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित अजीत कुमार ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट में नौकरी करते हैंय वह देर रात अपने घर वापस आ रहे थे. इस दौरान जब वह पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर चढ़े तो, मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद एक युवक ने उन पर बंदूक तान दी और उनकी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए.
पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लुटेरों के बारे में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने पश्चिम विहार थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश में जुट गई है.