दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी के पुराने मकानों को पक्का करने की कवायद शुरू - नॉर्थ एमसीडी

नॉर्थ एमसीडी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के 1998 से पहले बने मकानों को पक्का करने का काम शुरू कर दिया गया है. मेयर जयप्रकाश ने इसकी जानकारी दी.

North MCD
नॉर्थ एमसीडी

By

Published : Apr 11, 2021, 2:10 AM IST

नई दिल्लीःउत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए वर्ष 1998 से पहले बने कच्चे मकानों को पक्का करने का काम शुरू कर दिया गया है, जिस कानून के तहत इनको पक्का करने में दिक्कत आ रही थी, उसे हटा दिया गया है. इसकी जानकारी मेयर जयप्रकाश ने सिविल लाइन स्थित मेयर हाउस में शुक्रवार को दी.


ये भी पढ़ेंःबढ़ता संक्रमण: MBBS छात्रों और इन्टर्नस को भी कोरोना ड्यूटी में लगाने का आदेश


मेयर जयप्रकाश ने कहा कि कर्मचारियों की लंबे वक्त से यह मांग थी कि 20 साल से ज्यादा वक्त से निगम में काम कर रहे हैं, उन्हें स्थायी नहीं किया गया. अब उनको भी स्थायी करने का काम शुरू कर दिया गया है. इन कर्मचारियों की हाजिरी आदि रिकॉर्ड को चेक किया जा रहा है. रिकॉर्ड चेक से यह साबित होता है कि 1998 से पहले के कर्मचारी हैं, तो उन्हें स्थायी करना शुरू कर दिया गया है. जल्दी ही 1998 से 2003 के बीच के कर्मचारियों को भी स्थायी किया जाएगा. इसके बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी, जो 2003 से 2006 के बीच नगर निगम में लगे थे, उनको भी स्थायी करने का काम शुरू किया जाएगा.

किया हुआ वादा कर रहे हैं पूरा
मेयर जयप्रकाश ने कहा कि स्टेप बाई स्टेप सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. सफाई कर्मचारियों से मीटिंग और बात हुई थी. वादा किया था कि चरणबद्ध तरीके से सभी कामों को पूरा करेंगे. उसकी शुरुआत कई चरणों में कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details