दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बादली: इंतजार खत्म, मेट्रो फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू - dmrc

लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए DMRC ने बादली रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इंजीनियर ने बताया कि इस फुटओवर ब्रिज को बनने में लगभग 5 से 6 का महीने का वक्त लगेगा.

मेट्रो फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

By

Published : Jun 16, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बादली इलाके में पिछले 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद मेट्रो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इन 10 सालों के दरमियान रेलवे ट्रैक पर कई दर्दनाक हादसे भी हुए, जिन्हें वक्त रहते रोका जा सकता था.

डीएमआरसी और सरकार ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए मेट्रो फुटओवर ब्रिज की मंजूरी दे दी, जिसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

मेट्रो फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

अगले 6 महीने में नया फुटओवर ब्रिज
लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इंजीनियर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस फुटओवर ब्रिज को बनाने में लगभग 5 से 6 महीने का वक्त लगेगा. जिसके बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि पिछले 10 सालों से बादली की जनता यहां फुटओवर ब्रिज के निर्माण की मांग कर रहे थे. जिसकी कनेक्टिविटी सीधे मेट्रो स्टेशन से हो जिससे लोग रेलवे स्टेशन आसानी से क्रॉस कर सकें.

लोग यहां रोज अपनी जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हैं, जिससे कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार ऐसे हादसे हुए भी हैं.

सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार और डीएमआरसी ने जनता की समस्या को समझा और फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया.

Last Updated : Jun 16, 2019, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details