दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः 'कांग्रेस की रसोई' को डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया समर्पित - लॉकडाउन का असर

लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों के लिए खाने का संकट पैदा हो गया है. वहीं कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियां गरीब लोगों की मदद के लिए आगे हैं. इसी क्रम में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जन्मदिवस पर अपनी रसोई को बाबा साहब के नाम किया.

Congress rasoi distributing food to the poor in lockdown
'कांग्रेस की रसोई'

By

Published : Apr 14, 2020, 3:57 PM IST

नई दिल्लीः आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आदर्श नगर इलाके में चल रही कांग्रेस की रसोई को आज के लिए संविधान निर्माता को समर्पित किया है. ज्ञात रहे कि लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों के लिए खाने का संकट पैदा हो गया है.

'कांग्रेस की रसोई' को किया डॉ. भीमराव अंबेडकर को समर्पित

वहीं कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियां गरीब लोगों की मदद के लिए आगे हैं. कांग्रेस रसोई चलाने वाले कार्यकर्ता नवीन भारद्वाज का कहना ही कि शुरू से ही यहां पर एक हजार से ज्यादा लोग खाना खा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जब तक जारी रहेगा, तब तक हर जिले में कांग्रेस की रसोई ऐसे ही चलती रहेगी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप भी लगाए. नवीन कहा कि दिल्ली सरकार फेल साबित हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details