नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 की सड़क का एक हिस्सा 2 किलोमीटर तक खस्ता हाल है. कॉलोनियों और सोसाइटी में रहने वाले लोग 4 साल से जर्जर सड़क और उसमें गड्ढों से परेशान है.
हादसों का घर बनीं 4 साल से खस्ताहाल सड़कें, बारिश में बन जाती हैं 'तालाब' - rohini sector 22
रोहिणी सेक्टर 22 की सड़कें खस्ता हालत में हैं. इन सड़कों की वजह से कॉलोनियों और सोसाइटी में रहने वाले लोग 4 साल से परेशान है.
सेक्टर 22 की खस्ता हालत सड़कें etv bharat
रॉन्ग साइड से गुजरना पड़ता
ऐसी सड़कों की वजह से राहगीरों को रॉन्ग साइड से गुजरना पड़ता है. इन्हीं टूटी सड़कों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय निवासियों की मांग है कि उनकी सोसाइटी और आसपास की सड़कों को संबंधित विभाग और एजेंसी जल्द से जल्द ठीक करवा कर समस्या का समाधान करें. बारिश के दिनों में इन सड़कों की हालत और बदतर हो जाती है. सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं. निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी निकल नहीं पता है.