नई दिल्ली: उत्तरी जिले की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 12 फरवरी को पेट्रोल पंप पर एक युवक अजहर पर चाकू से हत्या के प्रयास के मामले में एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है. आरोपी ने मामूली कहासुनी के बाद अजहर पर कमर के निचले हिस्से पर चाकू से ताबतोड़ वार कर घटनास्थल से फरार हो गया था. चश्मदीदों के बयान ओर सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी इलाके के बादल और किक्की गैंग का गुर्गा है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दो भाई अजहर और अशरद दोनों सिविल लाइन इलाके में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. सब्जी मंडी मोर्चरी के पास पेट्रोल पंप पर वे अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल डलवाने को लेकर अजहर ओर उसके भाई की एक युवक से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उस युवक ने अजहर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और फरार हो गया. घटना की सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम पेट्रोल पंपकर्मी, घायल के भाई अशरद के बयान और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर मामले की पड़ताल में जुट गई.
इसे भी पढ़ें:Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें
मामले की जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि आरोपी बादल और किक्की गैंग का गुर्गा है. पुलिस टीम घायल को इलाज के लिए अरूणा आसफ अली हॉस्पिटल ले गई, जहां पर उसका इलाज किया गया. पीड़ित व चश्मदीद के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया और मामले की पड़ताल के लिए पुलिस टीम का गठन किया.