दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिविल लाइन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो लिफ्टर, स्कूटी सहित मोबाइल बरामद

दिल्ली के सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम के हत्थे पिकेट चेकिंग के दौरान एक ऑटो लिफ्टर चढ़ा. आरोपी के पास से पुलिस ने एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

civil line police arrested one auto lifter with recovered scooty and mobile phone
सिविल लाइन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो लिफ्टर

By

Published : Oct 20, 2020, 6:08 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सकील उर्फ सेखु के तौर पर हुई है, जो इलाके में वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो स्कूटी ओर एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

सिविल लाइन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो लिफ्टर.

ट्रैफिक के कारण भागने में नाकाम

सिविल लाइन थाना इलाके में राजपुर रोड के पास एएसआई रामफूल, कॉन्स्टेबल जयपाल व रोशन पिकेट पर चेकिंग के दौरान वाहनों की जांच कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस की इस टीम को तीस हजारी कोर्ट की ओर से स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. जिसने पुलिस पिकेट को देखते ही बुलेवर्ड रोड की ओर अपनी स्कूटी लेकर भागने की कोशिश की, पुलिस टीम ने तुरंत ही उसका पीछा कर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी रोड पर ट्रैफिक होने की वजह से भागने में नाकामयाब रहा.

एएसआई रामफूल, कॉन्स्टेबल जयपाल व रोशन ने आरोपी से स्कूटी के कागजात मांगे तो वह कागज नहीं दिखा पाया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शकील और सेखु बताया, जोकि दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह जिस स्कूटी पर सवार है, उसे कश्मीरी गेट इलाके से चुराया गया है.

मोबाइल फोन और स्कूटी जब्त

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक स्कूटी बरामद की है, जो वजीराबाद थाना लाकर से चुराई गई थी. तलाशी के दौरान इसके जेब से ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसे पहाड़गंज इलाके से चुराया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तीन मामले सुलझने का दावा कर रही है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details