दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अशोक विहार: दूध कारोबारी के साथ दिनदहाड़े हुई लूटपाट, CCTV फुटेज आया सामने - अशोक विहार दूध कारोबारी के साथ लूटपाट

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में सरेआम एक दूध कारोबारी के साथ लूटपाट की गई थी. लूटपाट की इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है. लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ लुटेरे नहीं लगे.

CCTV footage of robbery with milk merchant came at ashok vihar
दूध कारोबारी के साथ हुई लूटपाट की CCTV वीडियो आई सामने

By

Published : Jul 8, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली:बीते दिनों दिल्ली के अशोक विहार इलाके में व्यस्त रोड पर सरेआम एक दूध कारोबारी से लाखों रुपयों की लूट हुई थी और वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे. ये सारी घटना मौके पर पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और अब इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

दूध कारोबारी के साथ हुई लूटपाट की CCTV वीडियो आई सामने

ऐसे हुई कारोबारी के साथ लूट

बीती 6 जुलाई को दिल्ली के अशोक विहार में दिनदहाड़े दूध कारोबारी से हुई लूट का वीडियो सामने आया जिसमें साइकिल पर बैंक जा रहे दूध कारोबारी को सड़क किनारे 2 लोग रोकते हैं और फिर बैग छीन कर वहां से फरार हो जाते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित काफी जदोजहद करता है और आसपास खड़े लोग सिर्फ तमाशबीन बनकर खड़े रहते हैं और लुटरे नोटों से भरा बैग लेकर मौके से भाग जाते हैं. कारोबारी ने बताया था कि वो बैग में करीब साढ़े 4 लाख रुपये बैंक में जमा कराने जा रहे थे कि तभी रास्ते मे उनसे लूटपाट हो गई.

इलाके में हुए 3-4 वारदातें


वहीं दूध कारोबारी फतेह सिंह बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था. जिस तरह से लुटेरे घात लगाए बैठे थे, उसे देखकर लग रहा है कि उन्होंने पूरी रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है. वहीं हैरत की बात ये है कि घटना के वक्त दर्जनों लोग मौजूद थे लेकिन कोई मदद को नहीं आया. नॉर्थ वेस्ट जिला पुलिस ऑफिस के ठीक आसपास पिछले चंद दिनों में लूट और स्नेचिंग की 3-4 वारदातें हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details